वीडियो: सानिया मिर्जा पर भड़के कुमार विश्‍वास, कहा- शोहरत हिंदुस्‍तान से ली और शौहर पाकिस्‍तान से

0
कुमार विश्‍वास
फ़ाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी पार्टी प्रचारक और कवि डॉ कुमार विश्‍वास ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक की शादी पर टिप्पणी करे हुए कहा है कि शोहरत हिंदुस्तान से और शौहर पाकिस्तान से। विश्‍वास का यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो सब बोलते नज़र आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पुस्तक विमोचन के अवसर पर बोले गुलजार, 'देश में हो रहे बदलावों को महसूस करना जरूरी'

 

 

यह वीडियो 2011 का है। वीडियो में कुमार कहते हैं, “पिछले साल हमारी एक टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शादी कर ली, दुश्‍मन से ऐसे भी बदला लिया जाता है।” इस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। उत्‍साह बढ़ा तो कुमार ने आगे कहा, “बाेले, अब तुम संभालो। हमारे यहां तो जो हाेना था, हो लिया। कोई बात नहीं, उनको शादी करनी थी। हमारे देश में दो कैरेक्‍टर ऐसे हैं, एक सानिया और एक सोनिया। ये मैच हारते रहते हैं और रैंकिंग में सुधार होता रहता है। पता नहीं क्‍या चक्‍कर है।”

इसे भी पढ़िए :  रिटायरमेेंट के सवाल पर जेठमलानी ने चीफ जस्टिस को दिया ऐसा जवाब की सब चौंक गए!

 

 

कुमार ने आगे कहा, “लड़कों का बड़ा दिल टूटा इसलिए नहीं कि उन्‍होंने शादी की, शादी तो उन्‍हें करनी ही थीं। इसलिए कि उन्‍होंने जीवन भर शोहरत हिंदुस्‍तान से ली और शौहर पाकिस्‍तान से लिया। लोगों ने तो कहा भी था कि अगर आपको हिटर ही लेना है तो हमारे यहां भी युसूफ पठान है, काहे इतना लंबा जा रही हैं आप।”

इसे भी पढ़िए :  'किराए की कोख' वाले बिल को कैबिनेट की मंजूरी, नहीं लगेगी सरोगेसी पर रोक

 

अगली स्लाइड में देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse