नोटबंदी: संसदीय समिति ने उर्जित पटेल से मांगी सफाई, पूछा- क्यों न आपको पद से हटा दिया जाए?

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लोक लेखा समिति (PAC) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल को 28 जनवरी को अपने समक्ष पेश होने के लिए तलब किया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता केवी थॉमस की अगुवाई वाली समिति ने पटेल से नोटबंदी के मुद्दे पर 10 सवाल पूछे हैं। फैसला लेने में केंद्रीय बैंक की भूमिका, अर्थव्यीवस्थाइ पर प्रभाव और आरबीआई गवर्नर के रेगुलेशंस में पिछले दो महीनों में आए बदलाव पर पटेल से जानकारी मांगी गई है। इन सवालों में संसदीय समिति ने आरबीआई गवर्नर से पूछा है कि अगर नकदी निकालने पर पाबंदी लगाने को लेकर कोई कानून नहीं है तो उन पर ”शक्तियों का दुरुपयोग करने के लिए” मुकदमा क्यों न चले और उन्हेंप हटाया क्योंउ न जाए। पीएसी ने यह भी जानना चाहा है कि कितनी नकदी पर प्रतिबंध लगा था और उसमें से कितनी बैंकिंग व्य वस्थाे में लौट आई है। समिति ने पटेल से जिन सवालों के जवाब जानने मांगे हैं, वे इस प्रकार हैं:
अगले पेज पर पढ़िए- सवाल

इसे भी पढ़िए :  चांदनी चौक में 150 दुकानें जलकर खाक, आग की लपटों से ज्यादा गरमाया अल्का लांबा का ये VIDEO
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse