सावधान, बैंक ATM से पैसा उड़ाने ने की ये नई तकनीक आपको कंगाल कर देगी

0
बैंक ATM
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

बैंक के जिस एटीएम में आपका पैसा रहता है उसी बैंक ATM के पैसों पर चीनी लुटेरों की नजर है। आपके ये खबर सुनकर होश उड़ गए होंगे और उड़ने भी चाहिए क्योंकि यूपी के देवरिया के रहने वाले शाबिर अली की मेहनत की कमाई पर चीन में किसी शातिर शख्स ने हाथ साफ कर दिया। वारदात बेहद चौंकाने वाली है बैंक ने पुष्टि की है कि शाबिर अली का पैसा चीन में बैंक ATM के जरिए किसी ने उड़ा दिया। वो भी महज एक मिनट के भीतर।

इसे भी पढ़िए :  ख़तरे में हैं पूर्वोतर के 14 करोड़ लोग

बैंक के इस दस्तावेज के मुताबिक पहली बार में बैंक ATM से 10,403 रुपये निकाले गए। दूसरी बार में भी इतनी ही रकम निकाली गयी। तीसरी बार 4,285 रुपये। चौथी बार 20,612 रुपये और पांचवीं बार निकाले गए 4265 रुपये। इस तरह पूरे 49,968 रुपये किसी शातिर लुटेरे ने बैंक ATM से पार कर दिए।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने की अपील, बैंकों व ATM में खड़े लोगों की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता

शाबिर अली ने एबीपी न्यूज को बताया कि 9 सितंबर को ये सब हुआ। यानी महीने भर से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन शाबिर का पैसा चीन में किसने पार किया इसकी पूरी जानकारी ना तो बैंक को मिल पायी है। ना ही छानबीन में जुटी पुलिस को। सिर्फ इतना पता चला है कि चीन में पैसा चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक एटीएम से निकाला गया है। ये बैंक चीन के चार सबसे चार बड़े सरकारी बैंकों में से एक है जिसका मुख्यालय बीजिंग में है ।
अगले पेज पर पढ़िए- तीन घंटे में 90 करोड़ पार

इसे भी पढ़िए :  दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां जब्‍त पर BJP ने ट्वीट कर कहा- PM मोदी का मास्‍टर स्‍ट्रोक
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse