यूपी के रहने वाले शाबिर अली के पैसे चीन में बैंक ATM से किसी ने निकाले। साफ है कि मामला कार्ड क्लोनिंग का है लेकिन कार्ड तो शाबिर के पास था फिर क्लोनिंग आखिर कैसे हुई? क्या ये मुमकिन है कि आपका पैसा चीन जैसे दूसरे देश में एटीएम से निकल जाए।
करीब 5 महीने पहले कार्ड क्लोनिंग से पैसे उड़ाने की बड़ी खबर जापान से सामने आई थी। ऐसे ही कार्ड क्लोनिंग कर एक इंटरनेशनल गैंग ने सिर्फ 3 घंटे के अंदर लोगों के 90 करोड़ रुपये पार कर दिए थे। वारदात के तार तब दक्षिण अफ्रीका से जुड़े थे। अब ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो अपने पैसों का इस्तेमाल करते वक्त आपको भी चौकन्ना रहने की जरूरत है।
अगले पेज पर पढ़िए- ATM से पैसा निकालते समय क्या सावधानी बरतें?