खराब क्‍वॉलिटी का खाना परोसे जाने के मामले में जवानों की पत्नियों ने की CBI जांच की मांग

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जवानों को खराब क्‍वॉलिटी का खाना परोसे जाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव और अधिकारियों पर जूते साफ करवाने का आरोप लगाया था। जिसकी हर किसी ने निंदा की थी। सबका कहना था, कि जो हमारे देश की रक्षा करता है वह अच्छा खाना खाने का हकदार क्यों नहीं है। इसी मुद्दे के साथ सेना के जवान लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह के लिए न्‍याय की मांग में अब उनकी पत्नियां सामने आ गई हैं। एक तरफ जहां यज्ञ प्रताप सिंह की पत्‍नी ने कहा है कि उनके पति का मोबाइल जब्‍त कर लिया गया है और वह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं वहीं तेज प्रताप की पत्‍नी ने मांग की है कि उनके पति से जुड़े पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।

इसे भी पढ़िए :  सीबीआई ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट से कहा, जिया खान ने की थी आत्महत्या

यज्ञ प्रताप सिंह की पत्‍नी ऋचा ने एबीपी चैनल से बातचीत में कहा, ‘वह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जब उनसे मेरी बात हुई तो वह रो रहे थे। वह कह रहे थे कि मुझे चाहे कुछ भी हो जाए, न्‍याय मिलनी चाहिए। मेरे पति का मोबाइल जब्‍त कर लिया गया है। वह दूसरे के फोन से बात कर रहे थे और कह रहे थे कि अब पता नहीं कब बात हो पाए। उस मोबाइल में सारे सबूत मौजूद हैं। अगर वह मोबाइल नहीं मिला तो मैं कैसे प्रूफ दूंगी। भूख हड़ताल के दौरान अगर मेरे पति बीमार हो जाएं या फिर उन्‍हें कुछ हो जाए तो इसकी जिम्‍मेदारी सरकार और अधिकारियों की होगी।’

इसे भी पढ़िए :  सात साल में सरकार ने मदरसों पर खर्च किए 1,000 करोड़

उधर, बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की पत्‍नी शर्मिला यादव ने कहा है कि उनके पति ने जवानों को खराब खाना परोसे जाने संबंधी जो आरोप लगाए हैं और इसके बाद उन पर जो कार्रवाई की गई है, उन सभी की सीबीआई जांच हो। शर्मिला ने कहा, ‘बीएसएफ ने इस मामले में जो जांच की है वह पूरी तरह गलत है। इस बारे में जांच सीबीआई या दूसरी एजेंसी से कराई जाए।’ साथ ही शर्मिला ने आरोप लगाया कि उनके पति को सामने नहीं आने दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  CBI करेगी हनी ट्रैप मामले की जांच, पार्टी में अकेले पड़े वरुण गांधी!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse