Use your ← → (arrow) keys to browse

शर्मिला ने कहा, ‘दो दिन से मेरे पति से मेरी बात नहीं हो पा रही है। उन्हें कहां छुपा कर रखा गया है, उन्हें सामने लाया जाए। उनकी बात मीडिया से कराई जाए, वह सबकुछ बता देंगे।’
देहरादून के 42 इन्फेन्ट्री ब्रिगेड में तैनात लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह ने एक विडियो जारी कर आरोप लगाया था कि सेना के अधिकारी जवानों से जूते साफ करवाते हैं और उनसे सहायक के तौर पर दूसरे काम करवाते हैं। उन्होंने कहा था कि उन्होंने जून में पीएम, रक्षा मंत्री, राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में लिखा था। यज्ञ प्रताप सिंह ने आरोप लगाया था कि मामले की जांच के बजाए अधिकारियों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा, उनके खिलाफ ही जांच शुरू कर दी, जिसके तहत उनका कोर्ट मार्शल भी हो सकता है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































