बिहार में शराबबंदी का असर: इंसानों ने छोड़ी लेकिन चूहे पी गए करोड़ों की शराब, अब होगी कार्रवाई

0
चूहे

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसलिए अब इंसान की जगह चूहे शराब पीने लगे हैं। इसका खुलासा होने के बाद पुलिस भी सकते में है। खबर के मुताबिक पटना के एसएसपी मनु महाराज ने नगर निकाय चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी थी।

उन्होंने बैठक के बाद हाल के दिनों में जब्त की गयी अवैध शराब के बारे में जानकारी लेनी शुरू की तो वे यह जानकार भौंचक्के रह गए कि पकड़ी गयी शराब या तो बरबाद हो गयी है, या फिर उसे चूहे पी गये हैं। यह सुनकर मनु महाराज भी कुछ देर के लिए सकते में आ गये कि भला इतनी मात्रा में शराब चूहे कैसे पी सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश : इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म, 5 मरीजों की मौत

एसएसपी को जो जानकारी दी गयी, उसके मुताबिक मालखाने में बंद शराब के बोतलों के ढक्कन को चूहे पहले कुत्तर देते हैं और उसके बाद शराब पी जाते हैं। उसके बाद तत्काल मनु महाराज ने चूहों को भगाने का आदेश जारी करने के साथ, थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का ब्रेथ एनॉलाइजिंग टेस्ट करने का आदेश जारी कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  प्रेमी संग भागी महिला, पुलिस ने बना दिया भाई, बहन

चूहों द्वारा करोड़ों की शराब गटक जाने के बाद अब थाने में तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मियों का हर तरीके से टेस्ट किया जायेगा। बताया जा रहा है कि ब्रेथ एनलाइजिंग टेस्ट से इनकार करने और टेस्ट के बाद पकड़े जाने पर पुलिसवालों की नौकरी तो जायेगी ही, साथ ही उनके ऊपर अलग से उत्पाद मद्य निषेद कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल सरकार के फैसलों की जांच कराएंगे नजीब जंग, बनाई समिति

फिलहाल एसएसपी मनु महाराज ने राजधानी पटना के संबंधित थानों को निर्देश जारी कर दिया है।