राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को भारतीय सिनेमा की 104वीं वर्षगांठ पर 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वालों को देश की विभिन्नता का सूक्ष्म प्रतिनिधि बताया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि पुरस्कार समारोह उस सिनेमा का जश्न है जो सभी धर्मो का धर्म है। नायडू ने कहा कि मेक इन इंडिया की योजना सुल्तान, दंगल और बाहुबली जैसी फिल्मों में दिखी है।
इस मौके पर अपना पहला पुरस्कार पाने एक्टर अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी और उनका बेटा भी उनके साथ समारोह में थे, तो वहीं फिल्म ‘नीरजा’ के लिए सोनम कपूर को स्पेशल मेंशन से सराहा गया और इस मौके पर उनके पिता अनिल कपूर खड़े होकर तालियां बजाते दिखे।
Congratulations @akshaykumar !! So happy for you!! Hard work , talent & discipline has resulted in this win! Well done! #NationalFilmAwards pic.twitter.com/45aHvRllJr
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 3, 2017
अनिल कपूर ने अक्षय कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘बधाई अक्षय कुमार। आपके लिए बहुत खुश हूं. यह आपके मेहनत, हुनर और अनुशासन है, जिसने आपको जीत दिलायी है। शाबाश।’
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर