मकर संक्रांति के मौके पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के यहां चूड़ा दही के भोज का आयोजन किया गया। जिसमें पहली बार लालू की तरफ से बीजेपी के नेताओं को भी न्योता भेजा गया था। हालांकि बीजेपी ने इस न्योते को ठुकरा दिया और पार्टी का कोई भी नेता लालू के इस भोज में शामिल नहीं हुआ।
आरजेडी पार्षद भोला यादव ने कहा कि लालू जी के निर्देश पर मैंने खुद टेलीफोन करके बीजेपी के नेताओं को जैसे सुशील मोदी, नित्यानंद राय, नंदकिशोर यादव और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी को न्योता भेजा था। उन लोगों ने आमंत्रण को स्वीकारते हुए भोज में शामिल होने की बात कही थी।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि लालू प्रसाद ने इस बार बीजेपी के नेताओं को मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा के भोज पर आमंत्रित क्यों किया? दरअसल, इसकी वजह यह है कि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी 15 जनवरी को चूड़ा दही के भोज का आयोजन किया गया और उसमें बीजेपी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया। सूत्रों के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हरी झंडी मिलने के बाद ही आमंत्रित किया है।