यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही अपने सभी मंत्रियों को सख्त नसीहत दी थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनके कुछ नेताओं तक उनका संदेश एक महीना बाद भी पहुंच नहीं पाया है। सीएम योगी की नसीहत के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता सरकारी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने से बाज नही आ रहे।
यहां एक तरफ यूपी की सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हों वहीं दूसरी और उनकी ही पार्टी के नेता मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। जिसका ताजा मामला बुंदेलखंड के महोबा जिले से सामने आया है। वहां कि एक महिला बीडीओ अधिकारी ने भाजपा के एक कार्यकर्ता पर बेडरूम में घुसकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।
बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने इस बात की शिकायत राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह से की तो, मंत्री की प्रतिक्रिया भी आश्चर्यजनक थी। मंत्री ने कहा कि एक्साइटमेंट में ऐसा हो जाता है। मंत्री का यह बयान न केवल हैरान करने वाला है बल्कि गैर जिम्मेदाराना भी है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर