अब ठगों ने बैंक खातों से पैसे चोरी करने का नया तरीक ढूंढ़ निकाला है। मीडिया में खबरें हैं कि चेन्नई में एचडीएफसी बैंक के सात ग्राहकों को ठगों ने 3.99 लाख का चूना लगाया है। और चोरी करने के तरीके से लगता है कि इस काम में उनके साथ दूरसंचार कंपनियों के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं इतना ही नहीं इस ठगी में बैंक कर्मचारियों के शामिल होने का भी शक है। वहीं दुसरी तरफ इस तरह का ही एख और मामला सामने आया है टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के भी कुछ ग्राहकों को इसी तरह ठगा जा चुका है।
आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे ठगों का नया तरीका क्या है और क्या है उससे बचने का उपाय।
ये ठग आम लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) या किसी अन्य बैंक का कर्मचारी बनकर फोन करते हैं। फोनकॉल को वास्तविक जताने के लिए बातचीत से पहले ऑटोमेटे संदेश सुनायी देता है, मसलन “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों से उनके पासवर्ड, एटीएम पिन या सीवीवी नंबर देने के लिए नहीं कहता है। ऐसी जानकारी हमारे कॉलसेंटर के प्रतिनिधि से साझा मत करें।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर