मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अधिकारी ने जिस शख्स पर आरोप लगाया है वह रसूखदार है। उसका नाम असमेन्द्र द्विवेदी है और बीजेपी का सेक्टर प्रभारी है। महिला अधिकारी का आरोप है कि जब वो सरकारी दफ्तर में कामकाज निपटा कर अपने सरकारी आवास पर पहुंची तो पीछे-पीछे असमेन्द्र द्विवेदी भी पहुंच गया और जबरन कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बेडरूम में घुस गया। जब अधिकारी ने इसका विरोध किया तो कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की।
महिमा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस बदसलूकी की शिकायत कुलपहाड़ कोतवाली में की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तो दूर उनकी शिकायत दर्ज तक नहीं की। पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन आरोपी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया।
महिला अधिकारी को जानकारी मिली कि सूबे के राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र आये हैं तो पीड़िता ने अपनी शिकायत की। लेकिन उन्होंने भी इन की शिकायत को अनसुना कर दिया। जब मंत्री से मीडिया वालो ने इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता कोई भी अमर्यादित काम नही करते, कभी-कभार एक्साइटमेंट में ऐसा हो जाता है।