‘ RSS मंदिरों में हथियार जमा कर रहा है ’

0
RSS
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

‘RSS ने मंदिरों को अपनी शाखा बना लिया है।’ ये आरोप है केरल के मंदिर मामलों के मंत्री कडकमपल्लीो सुरेंद्रन का।सुरेंद्रन ने दावा किया है कि RSS कार्यकर्ता मंदिरों में हथियार छुपाते हैं। सोमवार को उन्होंरने कहा, ”सरकार को मंदिरों में आरएसएस शाखाओं की अवैध गतिविधियों की कई शिकायतें मिली हैं। इस तरह की शाखाओं पर सरकार कड़े कदम उठाएगी।” उन्होंवने आरोप लगाया कि संघ मंदिरों को हथियारों का स्टोारहाउस बनाकर लोगों को इनसे दूर करने की कोशिश कर रहा है। वह अपने कैडर को हथियार की ट्रेनिंग भी दे रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नोट ना बदलने से परेशान महिला ने RBI के गेट पर उतारे कपड़े

इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !

सुरेंद्रन के बयान से एक दिन पहले ही पीडब्यूिंग डी मंत्री जी सुधाकरण ने कहा था कि सरकारी कार्यक्रमों में दीप जलाने और धार्मिक गीत गाने की परंपरा से बचना चाहिए। उन्होंरने कहा था, ”हमारे संविधान का कोई धर्म या जाति नहीं है। इसलिए सरकारी कार्यक्रमों में दीप जलाने की जरुरत नहीं है।” मंत्री ने कहा था कि ऐसे कार्यक्रमों में देशभक्ति वाले गीत गाने चाहिए। इससे पहले पिछले सप्ताह मुख्यीमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्टश के जरिए सरकारी अधिकारियों से कहा था कि वे ओणम के मौके पर फूलों के कारपेट न बनाएं।

इसे भी पढ़िए :  मीटिंग में भावुक हो गए थे अखिलेश, कहा ‘अब कोई नहीं मेरा’, फाड़ी गई अमर सिंह की तस्वीर

इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO

भाजपा ने इन बयानों पर कड़ा रुख अपनाया है। भाजपा के राज्यट महासचिव एमटी रमेश ने कहा कि इन आपत्तियों ने राज्यप सरकार के हिंदू विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है। सीपीएम को भारतीय संस्कृ ति का विरोध करने से बचना चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यकक्ष कुमानम राजशेखरन ने कहा कि मंत्री सुधाकरण का दीप जलाने और प्रार्थना पर आपत्ति करना सीपीएम के सांस्कृेतिक फासिस्ट वाद को दिखाता है।

इसे भी पढ़िए :  घाटी में आतंक फैलाने के लिए इटली से आता है पैसा!