आसिफ मर्डर केस में दो अभियुक्त गिरफ्तार

0

गाजियाबाद की कविनगर पुलिस को हाल ही में  4 अगस्त को गौर माल के पास हुए आसिफ मर्डर केस में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आसिफ की महिला मित्र शिवानी के बॉस दिनेश शर्मा और उसके साथी लकी को गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयोग हुई बिना नंबर की स्कूटी और पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक दिनेश ने शिवानी के कारण ही आसिफ की शुक्रवार शाम 4 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि उसे शिवानी का आसिफ के साथ घूमना फिरना पसंद नहीं था। वह 3 साल से शिवानी को ऐसा करने से रोक रहा था, लेकिन शिवानी उसकी बात नहीं मान रही थी। ऐसे में उसने रेकी के बाद हत्या को अंजाम दिया। वहीं, शुक्रवार को आसिफ की हत्या के बाद आरोपी जयपुर भाग गए थे।

इसे भी पढ़िए :  बस में बिना टिकट कबूतर के सफर करने पर, कंडक्टर को जारी हुआ मेमो

एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि आरोपियों को मुखबिर की सूचना के बाद ग्रेटर नोएडा के चिपयाना गांव से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी आरोपियों का एक साथी राजीव फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनेश प्रॉपर्टी का कारोबार करता था और शिवानी उसके यहां की काम करती थी।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा सांप्रदायिकता के बजाय विकास के मुद्दे उठाए: अखिलेश

एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी ने करीब 15 दिन पहले आसिफ की हत्या की योजना बनाई और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने नए मोबाइल फोन और सिम खरीदे थे। घटना के दौरान भी दिनेश ने नए मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल किया था।

एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि शिवानी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उसकी भूमिका अब भी संदिग्ध मानी जा रही है। ऐसे में पुलिस मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रही है। वह घटना की चश्मदीद है। कोर्ट में उसके 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  योगी का ट्विटर अकाउंट तो अपडेट हो गया लेकिन उनकी वेबसाइट पर अभी भी मौजूद है भड़काऊ लेख- पढ़िए

गौरतलब है 4 अगस्त को आरडीसी राजनगर स्थित गौर मॉल के बाहर कारोबारी आसिफ की स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। आसिफ को चार गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के वक्त शादीशुदा आसिफ अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी के साथ मॉल में शॉपिंग करने आया था। यह घटना मॉल में लगे कैमरों में कैद हो गई थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार शिवानी से पूछताछ कर रही थी।