ओम पुरी की मौत पर गहराया रहस्य: दूसरी पत्नी की भूमिका पर शक, पहली पत्नी से करने वाले थे शादी

0
ओम पुरी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अभिनेता ओम पुरी की मौत पर रहस्य गहराता जा रहा है, पुलिस उनकी मौत को प्राकृतिक नहीं मान रही है। पुलिस को शक है कि कहीं उनकी मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं छिपी यही वजह है कि पुलिस दोनों एंगल से उनकी मौत की जांच कर रही है। ऐसे में पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि ओम पुरी की मौत स्वाभाविक थी या फिर उसके पीछे कोई साजिश छिपी है।

इसे भी पढ़िए :  2 हजार करोड़ के ड्रग रैकेट में आया ममता कुलकर्णी का नाम

जैसे-जैसे ओम पुरी की मौत की जांच आगे पढ़ रही है, वैसे-वैसे नए नए खुलासे हो रहे हैं। ओम पुरी के नज़दीकी सूत्रों ने बताया है कि ओम पुरी अपनी दूसरी पत्नी नंदिता को तलाक देना चाहते थे और इसके बाद वो दोबारा अपनी पहली पत्नी सीमा से शादी करना चाहते थे।  15 जनवरी को इस मामले की कोर्ट में सुनवाई थी और आठ करोड़ में उऩका नंदिता से सैटलमेंट हुआ था। लेकिन इससे पहले नंदिता को तलाक देकर ओमपुरी पहली पत्नी सीमा के पास वापस जाते, उससे पहले ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  अच्छा काम नहीं करने वाले कर्मचारियों की वाषिर्क वेतन बढ़ोतरी नहीं- सरकार

उधर नंदिता की भूमिका पर लगातार सवाल खड़े होते जा रहे हैं। जिस तरह नंदिता ने ओम पुरी की मौत के बाद जल्दबाजी करते हुए उनकी सभी चीजों पर अधिकार जमा लिया। उसने पुलिस के दिमाग में शक को और गहरा कर दिया है। नंदिता ने ओम पुरी के बैंक खातों को सील कराने और फ्लैट, बंगले, दफ्तर पर ताले लगाने में जिस तरह जल्दबाजी दिखाई उसने नंदिता की भूमिका को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।

इसे भी पढ़िए :  GST: क्या वाकई 1 जुलाई से रद्द हो जाएगा आपका PAN कार्ड

अगले स्लाइड में पढ़ें – ओम पुरी की मौत के बाद कैसे गायब हो गया उनका फोन, मोबाइल फोन में ऐसा क्या छिपा था ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse