अभिनेता ओम पुरी की मौत पर रहस्य गहराता जा रहा है, पुलिस उनकी मौत को प्राकृतिक नहीं मान रही है। पुलिस को शक है कि कहीं उनकी मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं छिपी यही वजह है कि पुलिस दोनों एंगल से उनकी मौत की जांच कर रही है। ऐसे में पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि ओम पुरी की मौत स्वाभाविक थी या फिर उसके पीछे कोई साजिश छिपी है।
जैसे-जैसे ओम पुरी की मौत की जांच आगे पढ़ रही है, वैसे-वैसे नए नए खुलासे हो रहे हैं। ओम पुरी के नज़दीकी सूत्रों ने बताया है कि ओम पुरी अपनी दूसरी पत्नी नंदिता को तलाक देना चाहते थे और इसके बाद वो दोबारा अपनी पहली पत्नी सीमा से शादी करना चाहते थे। 15 जनवरी को इस मामले की कोर्ट में सुनवाई थी और आठ करोड़ में उऩका नंदिता से सैटलमेंट हुआ था। लेकिन इससे पहले नंदिता को तलाक देकर ओमपुरी पहली पत्नी सीमा के पास वापस जाते, उससे पहले ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
उधर नंदिता की भूमिका पर लगातार सवाल खड़े होते जा रहे हैं। जिस तरह नंदिता ने ओम पुरी की मौत के बाद जल्दबाजी करते हुए उनकी सभी चीजों पर अधिकार जमा लिया। उसने पुलिस के दिमाग में शक को और गहरा कर दिया है। नंदिता ने ओम पुरी के बैंक खातों को सील कराने और फ्लैट, बंगले, दफ्तर पर ताले लगाने में जिस तरह जल्दबाजी दिखाई उसने नंदिता की भूमिका को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – ओम पुरी की मौत के बाद कैसे गायब हो गया उनका फोन, मोबाइल फोन में ऐसा क्या छिपा था ?