खादी ग्राम उद्योग कैलेंडर विवाद पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- बापू की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगा देश

0
रॉबर्ट वाड्रा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बापू की बेइज्जती देश बर्दाश्त नहीं करेगा। खादी ग्राम उद्योग के कैलंडर-डायरी पर गांधी के बदले मोदी के चरखे वाली फोटो पर कमेंट करते हुए रविवार को उन्होंने कहा कि देशवासी बापू की इस बेइज्जती को नहीं सहेंगे। फेसबुक पर रॉबर्ट वाड्रा ने ये कमेंट किया।

इसे भी पढ़िए :  धार्मिक संप्रदाय को 50 लाख देने पर कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी नेता

बता दें कि पिछले दिनों खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) के सालाना कैलेंडर और टेबल डायरी में गांधी की जगह मोदी की फोटो लगी मिली जिसमें वे चरखा चला रहे हैं। गांधी की जगह मोदी धोती पहनकर चरखा कातते हुए गांधीजी की ये तस्वीर भारत के जनमानस में दशकों से बसी है। हालांकि मोदी धोती की जगह ट्रेडमार्क कुर्ते-पजामे और जैकेट में नजर आए हैं। जिस चरखे पर वो सूत कात रहे हैं वो भी थोड़ा आधुनिक है।

इसे भी पढ़िए :  विनय कटियार पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, कहा- शर्मनाक सोच, माफी मांगें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse