फोन गायब है लेकिन रोज़ एक्टिव होता है
ओम पुरी जिस फोन का इस्तेमाल करते थे उसका फिलहाल कुछ पता नहीं लग पाया है। अगर ओम पुरी की हत्या की गई है तो जाहिर है कि फोन जानबूझ कर गायब किया गया है, हो सकता है कि फोन में कई ऐसे राज दफ्त हों जो ओम पुरी केे किसी खास और नज़दीकी की पोल खोलने के लिए काफी हों। हालांकि फोन डिटेल्स खंगालने के बाद ये तो मालूम किया जा सकता है कि उन्होंने फ्लैट में लौटने के बाद आखिरी बार किससे बात की थी। बताया जा रहा है कि फोन फिलहाल गायब है कि रोज़ कुछ देर के लिए एक्टिव होता है।
बिल्डिंग में अंदर गया एक अंजान शख्स लेकिन वापस नहीं आया
ओम पुरी की मौत के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है, सूत्रों के हवाले से जानकारी भी मिली है कि बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को रात के अंधेर में बिल्डिंग के अंदर जाते देखा गया है लेकिन उसे बाहर नहीं आते देखा गया। ये शख्स कौन है फिलहाल इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है, पुलिस को शक है कि हो सकता है कि ये शख्स उनकी मौत का असल राजदार हो।
पुलिस ओम पुरी के साथ आखिरी घंटे बिताने वाले फिल्म राम भजन जिंदाबाद के निर्माता खालिद किदवई से लगातार पूछताछ कर रही है। उन्होंने ओम पुरी को रात 10.46 बजे बिल्डिंग में छोड़ा था। सूत्रों के अनुसार ओम को सुबह अमेरिकन एंबेसी जाना था।