गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार रात सवा 12 बजे की है। मरने वालों में दो बहनें और उनके तीन बच्चे हैं। हादसे से हड़कंप मचा है। रात करीब एक बजे तक मलबे में दबे शवों को निकालने का काम चल रहा था। हादसे में इमरान समेत छह लोग घायल हैं।
मकान काफी पुराना बताया जा रहा है। इस संबंध में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सूचना है कि दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस टीमें मलबा हटाने में लगी हैं।
Ghaziabad: 5 of a family dead after the ceiling of a house in Loni area collapsed late last night.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2017
आसपास के लोगों ने बताया कि मकान के गिरने की आवाज किसी धमाके जैसी थी, जिससे पूरा इलाका दहल गया। लोगों का हुजूम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में फायर ब्रिगेड और अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया गया।