नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन इलाके में सेना ने एनकाउंटर में एक विदेशी आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक मारा गया आतंकी एक घऱ में छिपा था। गोलीबारी में सेना का एक जवान भी जख्मी हुआ है।
J&K: 1 terrorist killed during encounter in Parray Mohalla Hajin area of Bandipora District. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/CoDEUJljxS
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017
सेना को मिली जानकारी के मुताबित आठ आतंकियों की ग्रुप छिपा हुआ है। इसमें पांच विदेशी और तीन स्थानीय आतंकी शामिल हैं। ये आतंकी लगातार अपनी पोजीशन बदल रहे हैं। इन आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना को शक है कि मारा गया आतंकी लश्कर का हो सकता है।
इस इलाके में पिछले हफ्ते भी एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें सेना को दा जवान घायाल हुए थे। इस मुठभेड़ में आतंकी भागने में कामयाब रहे थे। इसलिए सुरक्षा बल मान रहे हैं कि आज की मुठभेड़ में कई और आतंकी भी शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि कल ही आतंकियों ने अखनूर में GREF यानी जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के कैंप पर हमला किया था। हमले में तीन मजदूर मारे गए थे। हमला रात दो बजे के आस पास हुआ जिसमें आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।