दिल्ली में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला। ओखला से पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान पर जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेस नेता आसिफ ने पुलिस को हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी में तीन-चार लड़के बाइक पर बंदूक लहराते दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने आसिफ पर गोली भी चलाई थी लेकिन वह बच गए।
घटना के फौरन बाद आसिफ ने पुलिस में शिकायत की। आसिफ मोहम्मद खान की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों को चिन्हित कर उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है। फिलहाल केस की तफ्तीश जारी है। पुलिस के आला अधिकारी जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं।