खुलासा ! दाऊद ने भेजी थी चक्रपाणी महाराज की हत्या की फिरौती

0

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार खरीदकर उसे जलाने वाले हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दाऊद के दो गुर्गों जुनैद और रॉबिंसन के साथ-साथ 4 लोगों की गिरफ्तार किया। चार्जशीट में पुलिस ने खुलासा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन और छोटा शकील ने कराची में बैठकर हत्या की साजिश रची और दिल्ली में पैसे भी पहुंचाए।

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, कराची में साजिश रचने के बाद जुनैद के अकाउंट में पैसे भी डाले गए थे। शकील ने अपने गुर्गों से बात करने के लिए फर्जी फेसबुक आईडी भी तैयार की और कोड वर्ड में बात की। स्वामी को मारने के लिए दिल्ली में बैठे गुर्गों को हवाला के जरिए 1 लाख रुपये भिजवाए गए। इसके लिए हथियार भी खरीदा जा चुका था।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश से भारत लाया जाएगा गुलशन कुमार का हत्यारा, दाऊद का खास गुर्गा है अब्दुल रऊफ

दाऊद से था जान का खतरा, पुलिस ने दी थी ज़ेड कैटेगरी की सुरक्षा

हिन्दू महासभा के प्रमुख चक्रपाड़ी महाराज को ज़ेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी थी। चक्रपाड़ी महाराज उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होने एक नीलामी में दाऊद की कार को खरीद कर उसे जला दिया था।

अनजाने नंबरों से आते थे धमकी भरे कॉल

इसे भी पढ़िए :  सामने आया किम जोंग के भाई की हत्या का वीडियो, आप भी देखिए

पिछले कुछ दिनों से चक्रपाड़ी महाराज को अनजाने नंबर से फोन कॉल और मैसेज आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर सुरक्षा की अपील की थी। इसके पहले उन्होंने सुरक्षा लेने से ये कह कर इनकार कर दिया था की वो राजनेता नहीं धर्म गुरु हैं। हिन्दू महासभा के प्रमुख चक्रपाड़ी महाराज  ने कहा कि उन्हे सुरक्षा तब लेनी पड़ी जब एक व्यक्ति ने यहा तक कह डाला कि जिस प्रकार तुमने दाऊद की कार जलायी है, उसी प्रकार मैं तुम्हें जला दूँगा।

इसे भी पढ़िए :  करण जौहर ने कहा- मेरे लिए देश पहले, अब नहीं करूंगा पाक कलाकारों के साथ काम

पहले भी पकड़े गए थे चार साजिशकर्ता

चक्रपाड़ी महाराज पर हमले की योजना बनाने वाले चार लोगों को हाल ही में हिरासत में लिया गया है।

चक्रपाणी महाराज ने दाऊद की कार जलाकर दिया था डॉन को मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि, 9 दिसम्बर को मुंबई में हुई नीलामी में चक्रपाड़ी महाराज ने कार खरीदी थी जिसको लेकर उनकी बड़ी समीक्षा हुई थी, बाद में उन्होंने खुले तौर पर कार को जला दिया था उनका कहना था कि 32 हज़ार में खरीदी इस हुंडई कार का मलबा टॉइलेट बनाने के कम में लाया जाएगा।