Video: ‘बीट पे बूटी’ पर मेहर मलिक का HOT DANCE

0
'बीट पे बूटी'

बेली डांसर मेहर मलिक एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। बेली डांस स्‍टेप्‍स को लेकर मेहर के फैन्‍स दुनियाभर में फैले हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे ‘बीट पे बूटी’ चैलेंज में मेहर ने भी हिस्सा लिया। मेहर ने ‘बीट पे बूटी’ पर खूबसूरती से बैले डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  डेनियल क्रेग ने 'जेम्स बॉन्ड' की सिरीज़ के लिए ठुकराया 1000 करोड़ रूपये का ऑफर

आप भी देखिए ये डांस वीडियो