नई दिल्ली : आम लोगों के लिए राहत वाले कदम के तहत बैंकों ने अपने उस फैसले को आगामी कुछ दिनों तक के लिए टाल दिया है जिसमें पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर चार्ज लेने की बात कही गई थी। बैंकों ने कहा है कि इस बारे में सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा। बैंकों के इस फैसले के बाद अब पेट्रोल पंप असोसिएशन रविवार रात के बाद ग्राहकों से सिर्फ कैश में पेमेंट लेने के अपने फैसले को वापस ले सकता है। पेट्रोलियम मंत्री ध्रमेन्द्र प्रधान ने पेट्रोल पंपों पर अगले कुछ दिनों तक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट पर ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगाने की बात कही है।
दरअसल, बैंकों ने POS (पॉइंट ऑफ सेल) से पेमेंट पर 1% लेवी बढ़ाने की बात कही थी। बैंकों द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से ऑइल मिनिस्ट्री भी हैरान था। लेवी बढ़ने के बाद पेट्रोल पंप डीलर्स ने कहा था कि देशभर के तमाम पेट्रोल पंपों पर रविवार आधी रात के बाद क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट नहीं लिया जाएगा और पेमेंट सिर्फ कैश के रूप में होगा। माना जा रहा था कि बैंकों के लेवी बढ़ाने के इस फैसले से पहले से ही कैश की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं की मुसीबत और बढ़ सकती है।
#Petrol pumps defer decision not to accept credit and debit cards for fuel purchase till January 13.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2017