पोस्टमॉर्टम ने बढ़ाया सस्पेंस, ओमपुरी के सिर में था गहरा जख्म, हाथ की हड्डी में था फ्रैक्चर

0
पोस्टमॉर्टम
om puri

फिल्म अभिनेता ओम पुरी की मौत में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद नया ट्विस्ट सामने आया है। सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, उनके सिर में चोट के निशान, कॉलर बोन और लेफ्ट आर्म पर हेयरलाइन फ्रैक्चर था। ओम पुरी की सामान्य मौत को लेकर कई लोगों ने आशंका भी जताई थी। ओम पुरी शुक्रवार को अपने घर में मृत पाए गए थे और दिल का दौरा पड़ना उनकी मौत का कारण बताया जा रहा था। ओशिवारा पुलिस सूत्रों के अनुसार, ओम पुरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुरी के सिर के ऊपरी हिस्से में डेढ़ इंच गहरा और 4 सेंटीमीटर लंबा जख्म था। सिर में कई जगह क्लॉटिंग थी। कॉलर बोन और लेफ्ट आर्म पर हेयरलाइन फ्रैक्चर था।

इसे भी पढ़िए :  फादर टॉम उझुन्नैल को मुक्त करा लिया गया है : सुषमा स्वराज

इस बाबत ओशिवारा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकर ने कहा,’हम हर ऐंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। पुरी जिस बिल्डिंग में रहते थे, वहां का विजिटर्स रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरे जब्त किए हैं। मौत से पहले आखिरी 24 घंटे में वह जिन लोगों से मिले थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।’ मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने मुंबई मिरर को बताया, ”हमें शक था कि पुरी की मौत हर्ट अटैक से हुई। लेकिन विसरा रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। हो सकता है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद वह गिर गए हों और उन्हें सिर में चोट आई हो। वह घर पर अकेले हों और घर में किसी के जबरदस्ती घुसने के भी निशान नहीं है। इस समय हम किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार बदले की राजनीति से काम नहीं कर रही है: भाजपा