कांग्रेस में शामिल होने को सिद्धू ने बताई अपनी घर वापसी, कहा-‘मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं’

0
सिद्धू
फ़ाइल फोटो

जब से पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य सभा से इस्तीफा दिया है, उनके फैसले को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।

 

 

सियासी हलक़ों में ये खबर खूब तेज़ हुईं कि भाजपा के पूर्व सांसद का ये फैसला अगले साल होने वाले पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए लिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन के रूख का मुद्दा मिस्र के सामने उठाएगा भारत

 

 

सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर आम आदमी पार्टी के संपर्क में थीं और अब ऐसा लग रहा था कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर ‘आप’ में शामिल नहीं होंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने बयान में कहा है कि मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं। कांग्रेस में शामिल होने को अपनी घर वापसी बताया है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने ‘पीस टीवी’ को भारत में प्रसारण की इजाजत नहीं दी थी: मनीष तिवारी