हिंदू-मुस्लिमों के बीच भेदभाव के आरोप पर बिफरी सुषमा स्वराज

0
हिंदू
फाइल फोटो।

संगठन हिंदू जागरण संघ द्वारा वीजा देने के लिए हिंदू और मुस्लिमों में भेदभाव करने के आरोप पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, हिंदू जागरण संघ ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ मुस्लिमों के ही वीजा आवेदनों पर ध्यान देती हैं। संघ ने ट्वीट कर लिखा था कि, मोदीजी (पीएम नरेंद्र मोदी) आपकी मंत्री सुषमा (स्वराज) केवल मुस्लिमों के वीजा पर ध्यान देती हैं। लेकिन हिंदुओं को भारत का वीजा हासिल करने में शोषण का सामना करना पड़ रहा है। यह बेहद दुखद है।

इस आरोप पर सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए लिखा, भारत मेरा देश है। भारतीय मेरे लोग हैं। जाति, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखते।

इसे भी पढ़िए :  कंफ़्यूजन हुई दूर, सरकार ने साफ़ किया ‘होटल में सर्विस चार्ज देना आपकी मर्जी’