संगठन हिंदू जागरण संघ द्वारा वीजा देने के लिए हिंदू और मुस्लिमों में भेदभाव करने के आरोप पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, हिंदू जागरण संघ ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ मुस्लिमों के ही वीजा आवेदनों पर ध्यान देती हैं। संघ ने ट्वीट कर लिखा था कि, मोदीजी (पीएम नरेंद्र मोदी) आपकी मंत्री सुषमा (स्वराज) केवल मुस्लिमों के वीजा पर ध्यान देती हैं। लेकिन हिंदुओं को भारत का वीजा हासिल करने में शोषण का सामना करना पड़ रहा है। यह बेहद दुखद है।
Modi Ji @narendramodi Your Sushma @SushmaSwaraj,Only take care Of Muslim Visa. But Hindus are getting harrased to get India Visa. VERY UPSET
— HINDU JAGARAN SANGHA (@HinduJagoran) January 20, 2017
इस आरोप पर सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए लिखा, भारत मेरा देश है। भारतीय मेरे लोग हैं। जाति, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखते।
India is my country. Indians are my people. The caste, state, language or religion is not relevant for me. https://t.co/z59339vjGt
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 20, 2017