PM मोदी की लोकप्रियता बरकरार, अभी चुनाव हुए तो NDA को मिलेंगी 360 सीटें, नहीं चल रहा राहुल का जादू

0
मोदी
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के 26 मई को सत्ता में आए तीन साल पूरे हो जाएंगे। फिलहाल केंद्र की सत्ता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के ढाई साल बीत गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आज भी बरकरार है।

नोटबंदी के बाद इंडिया टुडे ग्रुप की तरफ से करवाए गए सर्वे के मुताबिक, अनुमान लगाया गया है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो केंद्र में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी। सर्वे के अनुसार, एनडीए गठबंधन को 360 सीटें मिलने का अनुमान है।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे से नाराज हामिद अंसारी ने बीच में ही छोड़ी राज्य सभा की कार्यवाही

वहीं, सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यूपीए को मात्र 60 सीटें मिलने की बात कही गई है। जबकि, अन्य को 123 सीटें मिलने का अनुमान है। 97 संसदीय और 194 विधानसभा क्षेत्रों में किए गए सर्वे के मुताबिक यदि अभी चुनाव होता है तो पीएम उम्मीदवार के तौर पर पीएम मोदी सबसे बेहतर विकल्प होंगे।

इसे भी पढ़िए :  30 दिसंबर के बाद भी पुराने नोट रखने वालों पर होगी कार्रवाई? सरकार की ये है तैयारी

यह सर्वे 19 राज्यों में 12,143 लोगों से बातचीत के आधार पर किए गए है। इसके मुताबिक, यदि तत्काल चुनाव होता है तो भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 42 प्रतिशत वोट मिलेंगे, जबकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को महज 25 प्रतिशत ही वोट मिलने का अनुमान है।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक पर महाबहस : SC ने कहा शादी खत्म करने का सबसे घटिया तरीका है तीन तलाक

आगे पढ़ें, नहीं चल रहा राहुल का जादू

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse