नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के 26 मई को सत्ता में आए तीन साल पूरे हो जाएंगे। फिलहाल केंद्र की सत्ता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के ढाई साल बीत गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आज भी बरकरार है।
नोटबंदी के बाद इंडिया टुडे ग्रुप की तरफ से करवाए गए सर्वे के मुताबिक, अनुमान लगाया गया है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो केंद्र में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी। सर्वे के अनुसार, एनडीए गठबंधन को 360 सीटें मिलने का अनुमान है।
वहीं, सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यूपीए को मात्र 60 सीटें मिलने की बात कही गई है। जबकि, अन्य को 123 सीटें मिलने का अनुमान है। 97 संसदीय और 194 विधानसभा क्षेत्रों में किए गए सर्वे के मुताबिक यदि अभी चुनाव होता है तो पीएम उम्मीदवार के तौर पर पीएम मोदी सबसे बेहतर विकल्प होंगे।
यह सर्वे 19 राज्यों में 12,143 लोगों से बातचीत के आधार पर किए गए है। इसके मुताबिक, यदि तत्काल चुनाव होता है तो भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 42 प्रतिशत वोट मिलेंगे, जबकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को महज 25 प्रतिशत ही वोट मिलने का अनुमान है।
आगे पढ़ें, नहीं चल रहा राहुल का जादू