अमेरिकी मैगजीन ने माना भारत का लोहा, दुनिया के आठ ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत का नाम

0
भारत

इस साल दुनिया के 8 सबसे शक्तिशाली देशों में भारत छठे स्थान पर रहेगा। यह बात किसी और ने नहीं, बल्कि एक प्रमुख ‘अमेरिकन फॉरेन पॉलिसी मैगजीन’ ने अपनी रिपोर्ट में कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका पहले नंबर पर रहेगा। दूसरे स्थान पर चीन और जापान संयुक्त रूप से हैं। इसके अलावा रूस (चौथे) और जर्मनी (पांचवें) भारत से आगे रहे। ईरान को सातवें जबकि इस्राइल को आठवें पायदान पर रखा गया है।

पत्रिका में कहा गया है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां अंग्रेजी बोलने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी रहती है। इसके साथ ही यह विविधता से परिपूर्ण और तेजी से आगे बढ़ती आर्थिक ताकत है। मैगजीन ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की है।

इसे भी पढ़िए :  शॉर्ट ड्रेस वाली फोटो ट्रोल करने वालों को प्रियंका ने ऐसे दिया जवाब, अब मां के साथ ड़ाली बोल्ड फोटो

‘द अमेरिकन इंट्रेस्ट’ पत्रिका ने आठ वैश्विक ताकतों से जुड़ी अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा, जापान की तरह विश्व के शक्तिशाली देशों की सूचियों में प्राय: भारत की अनदेखी कर दी जाती है लेकिन वैश्विक मंच पर इसका स्थान दुर्लभ और उल्लेखनीय है।

इसे भी पढ़िए :  उमा भारती एम्स में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

पत्रिका के मुताबिक भू-राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखें तो चीन, जापान और अमेरिका सभी अपने एशियाई सुरक्षा ढांचे को लेकर भारत के साथ सहयोग को लेकर उत्सुक हैं। वहीं यूरोपीय संघ और रूस आकर्षक व्यापार और रक्षा समझौतों के लिए नई दिल्ली की तरफ देखते है।

पत्रिका में पीएम मोदी की तारीफ 

पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों के आधुनिकीकरण के साथ अपनी क्षमता के उपयोग के जरिये भारत ने चतुराई से इन प्रतिद्वंद्वी शक्तियों से अलग अपनी राह बना ली है।’ पत्रिका के मुताबिक नोटबंदी के बाद उत्पन्न आंतरिक समस्याओं और पाकिस्तान के भय के बावजूद भारत ने 2016 में अपने पांव और मजबूती से जमाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  कई गुना बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना में शामिल हुई कलवरी श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी 'खांदेरी'

अमेरिकन इंट्रेस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘मोदी ने अमेरिका और जापान के साथ नए नौसैनिक सहयोग कायम करने में सफलता हासिल की है और उन्होंने भारतीय सेना को आधुनिक बनाने के लिए रूस, फ्रांस तथा इजराइल के साथ भी कई रक्षा समझौतों पर दस्तखत किए हैं।’