मेक्सिको की दीवार बनाने का खर्चा ऐसे निकालेंगे ट्रंप

0
ट्रंप
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मेक्सिको जैसे उन देशों से आयात किए जाने वाले सामान पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाने पर विचार कर रहे हैं, जिनसे किया जाने वाला आयात अमेरिका से किए जाने वाले निर्यात की तुलना में ज्यादा है। वाइट हाउस के अनुसार, ‘यह टैक्स लगाने का मकसद अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर बनाई जाने वाली दीवार के लिए धन जुटाना है। यह अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर प्रस्तावित इस दीवार के निर्माण के लिए धन जुटाने के तरीकों में से एक है।’ वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने ट्रंप के साथ फिलडेल्फिया से वॉशिंगटन डीसी जाते समय एयर फोर्स वन में मौजूद संवाददाताओं को बताया कि फिलहाल यह प्रस्ताव सिर्फ मेक्सिको के लिए है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के धनकुबेरों की सूची में 5 भारतवंशी शामिल, जानिए कितनी दौलत है इनके पास

स्पाइसर ने कहा, ‘यदि आप उस 50 अरब डॉलर के आयात पर 20 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाते हैं तो यह एक ऐसा काम है, जिसे 160 अन्य देश इस समय कर रहे हैं। हमारे देश की नीति है कि निर्यात पर टैक्स लगाओ और आयातित वस्तुओं को मुक्त रूप से आने दो। यह हास्यास्पद है। आयात पर कर लगाने की नीति से हम एक साल में 10 अरब डॉलर पा सकते हैं और इस अकेली प्रक्रिया से दीवार के निर्माण के खर्च का भुगतान कर सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पाक आर्मी चीफ की नजरों में 'बेगुनाह' था बुरहान, आतंक के आका ने भी उगले आग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse