दिल्ली मेट्रो में हथियार ले जा रही महिला गिरफ्तार, पढ़िए कहां छुपाया था हथियार

0

दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर एक महिला को हथियार ले जाने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया है। मामला दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन का है। सीआईएसएफ अधिकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय एक महिला गुरुवार को मेट्रो से जाने के लिए चांदनी चौक पहुंची थी। महिला के पास एक म्यूजिक सिस्टम था। एक्स-रे मशीन की जांच में म्यूजिक सिस्टम के अंदर एक देशी पिस्तौल दिखाई दी।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व विधायक की भांजी का खौफनाक कारनामा...पहले पति को लगाया ठिकाने फिर करने चली ये काम

सीआईएसएफ कर्मियों ने फौरन म्यूजिक सिस्टम को जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि तीस हजारी इलाके में उसने इस म्यूजिक सिस्टम को एक व्यक्ति से 300 रुपये में खरीदा था। महिला की मानें तो उसे नहीं पता था कि इसके अंदर एक पिस्तौल को छिपा कर रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  विशेष दर्जा बदला तो जम्मू कश्मीर में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं बचेगा : महबूबा मुफ्ती

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल महिला से पूछताछ के लिए सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में एक बुजुर्ग महिला सुरक्षा जांच को धोखा देते हुए कुल्हाड़ी लेकर मेट्रो में यात्रा कर रही थी।मेट्रो में सीट को लेकर हुई कहासुनी में बुजुर्ग ने एक अन्य महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  बॉयफ्रेंड पर आया बड़ी बहन का दिल, छोटी बहन ने दी सजा-ए-मौत