भंसाली पर हमले से भड़के अनुराग कश्यप, पढ़िए हिंदू आतंकवाद के बारे में क्या कहा

0
अनुराग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने संजय लीला भन्साली के साथ हाथापाई की लेकिन इस मामले में कोई शिकायत न किये जाने के कारण 5 लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद छोड़ दिया गया। इस मामले में बॉलीवुड ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया है कि “क्या एक बार समूची फ़िल्म इंडस्ट्री साथ आकर वो गधा बनने से इनकार कर सकती है जिस पर सभी बेबकूफ़ सवारी करते हैं।”

अनुराग कश्यप इतने पर ही नही रुके उन्होंने कहा कि “हिंदू चरपमंथी ट्विटर से निकलकर असली दुनिया में आ गए हैं और हिंदू चरमपंथ अब मिथक नहीं रहा।”


मालिक मोहम्मद जायसी के लिखे जिस पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के कारण बवाल मचा हुआ है उसको लेकर कई इतिहासकार मानते हैं कि जायसी का महाकव्य मात्र एक कल्पना है। वह मानते हैं कि जायसी की ‘पद्मावत’ भी एक सूफी अवधारणा पर आधारित है सूफी अवधारणा के मुताबिक, अल्लाह एक महबूब है और इंसान उसका एक आशिक है।

इसे भी पढ़िए :  नौ राज्यों में उपचुनाव के लिए आज हो रही है वोटिंग, तैयारी पूरी... सुरक्षा जबरदस्त
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse