संसद भवन के कमरे में लगी आग पर काबू पाया गया

0

नई दिल्ली। संसद भवन के कमरा नंबर 50 में मंगलवार(31 जनवरी) रात लगी आग को बुझा लिया गया है। दमकल की 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि कमरे में बिजली सप्लाई को बरकरार रखने के लिए एक यूपीएस रखा था, जिसमें आग लगी।

इसे भी पढ़िए :  किसी भी तरह चुनाव जीतने पर आमादा हैं पार्टियां

दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि कमरे में रखे यूपीएस में आग लग गई थी। इसके बाद धुआं उठने पर वहां मौजूद लोग सतर्क हो गए। हालांकि, इस आग को समय रहते बुझा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग से किसी तरह के नुकसान या किसी के झुलसने की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, पीएम मोदी व सीएम केजरीवाल में कौन है सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले फ्लोर के सर्वर रुम में रखे यूपीएस में आग लगी थी। इस कमरे से संसद की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग लोकसभा टीवी को भेजी जाती है। रात करीब 9:30 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिस पर 15 मिनटों में काबू पा लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  संसद से ‘तड़ीपार’ हुए भगवंत मान