ई अहमद के निधन से टल सकता है बजट ?

0

वित्तवर्ष 2017-18 का आम बजट आज पेश होना है। लेकिन अब बजट को लेकर संशय बना हुआ है कि उसे आज पेश किया जाएगा या नहीं। दरअसल, मंगलवार की रात को सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इसकी वजह से बजट को टाला जा सकता है। हो सकता है कि आज बजट पेश ही ना किया जाए। यह भी हो सकता है कि बजट पेश हो लेकिन उसपर चर्चा कल की जाए। इस वक्त प्रमुख ये दो संभावनाएं देखी जा रही हैं

इसे भी पढ़िए :  पीएम की रैली से पहले रची गई ट्रेन हादसे की साजिश?

आमतौर पर किसी सांसद के निधन के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को एक दिन के लिए स्थिगित किया जाता है। ई अहमद के निधन के बाद भी ऐसा ही हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  महंगाई पर राहुल के सवाल का अरुण जेटली ने दिया करारा जवाब !

दूसरी संभावना यह भी है कि ई अहमद को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्र सरकार बजट को आज ही पेश कर दे। लेकिन उसपर चर्चा आज ना हो। ऐसी स्थिति में बजट को संसद में पेश करके उसे सदन पटल पर रखा हुआ मान लिया जाएगा। लेकिन आज उसपर चर्चा नहीं होगी। उसकी चर्चा के लिए कल का दिन तय किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड में कौन है परिणीति चोपड़ा की सबसे बड़ी दुश्मन ?

परंपरा यह है कि संसद की कार्यवाही के दौरान अगर किसी सिटिंग एमपी का निधन होता है तो उसके लिए संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाता है। अब फैसला सुमित्रा महाजन को लेना है। हालांकि, अबतक सरकार की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है जिससे लगे कि बजट पेश नहीं किया जाएगा।