वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट 2017 में बुजुर्गों के लिए विशेष घोषणाएं की। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य कार्ड बनाने की योजना बना रही है। यह नया स्वास्थ्य कार्ड आधार कार्ड से इतर बनाया जाएगा।
जेटली ने आगे बताया कि इस स्वास्थ्य कार्ड में संबंधित वरिष्ठ नागरिक के स्वास्थ्य की सारी जानकारी होगी। सरकार इस कार्ड के जरिए देश के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर और अधिक ध्यान देना चाहती है।
इसके अलावा जेटली ने एक अन्य घोषणा करते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई LIC योजना लाए जाने का प्लान है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 पर्सेंट का निश्चित रिटर्न दिया जाएगा।