मोदी सरकार भगवा एजेंडे को बढ़ा रही है: ममता

0
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। ममता ने मोदी सरकार पर आरोप लगया कि वो अपना भगवा एजेंडो को आगे बढ़ा रही है और देश के संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ रही है।
ममता ने कहा, “गुजरात में जो कुछ भी हो रहा है, हम उसकी निंदा करते हैं और अगर ऐसी किसी चीज के लिए बंगाल में प्रयास किया गया, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। लोगों को यह चुनने का अधिकार है कि वे क्या खा सकते हैं, पहन सकते हैं या पढ़ सकते हैं। कुछ लोग यह तय नहीं कर सकते कि बाकी लोग क्या खाएं, पहनें या पढ़ें।”
एक रैली को संबोधित करते बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वो गलत तरीके से राज्य के काम काज में दखल देते हैं। इससे लड़ने के लिए ममता ने क्षेत्रिय पार्टियों को एकजुट होने का आवाहन भी किया।
आगे ममता ने कहा कि वो अपने दोस्तों की हर संभव सहायता के लिए तैयार है लेकिन वो प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहती है। ‘कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं प्रधानमंत्री बनना चाहती हूं। नहीं, मैं अपने घर में ही रहना चाहती हूं। लेकिन मैं सहायक पार्टियों की उनके प्रयासों में मदद करूंगी, क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत बनाया जाना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  इस प्राचीनतम मानव सभ्यता का नाम बदलना चाहती है हरियाणा की बीजेपी सरकार