बंगाल में जारी रहेगा कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन:सूर्यकांत मिश्रा

0

दिल्ली
माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा और पार्टी राज्य में चुनावी सहयोगी के साथ कार्यक्रम और रैलियां जारी रखेगी।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी पर जमकर बरसे वेंकैया नायडू कहा, 2019 में तो क्या 2090 में भी कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली

मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के बाद जिले में पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहले दौर की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कांग्रेस के साथ अपना संयुक्त कार्यक्रम और आंदोलन जारी रखेंगे। यहां गठबंधन जारी रहेगा।’’ केंद्र के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आक्षेपों को महज दिखावा करार देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार के खिलाफ कठोर रख अपनाने की बात करती हैं लेकिन भाजपा के आला नेताओं के साथ पर्दे के पीछे तालमेल कर लेती हैं ताकि सीबीआई की गिरफ्त से बच सकें।

इसे भी पढ़िए :  3 साल की मोदी सरकार: 30 वीडियो के जरिए कांग्रेस ने दिखाए मोदी सरकार के 30 'तिकड़म'..देखें VIDEO