पंजाब-गोवा में कांग्रेस की सरकार! सोनिया गांधी को मिली रिपोर्ट

0
सोनिया गांधी
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह से पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा के लिए हुई वोटिंग के नतीजों की रिपोर्ट मांगी  है। सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने सोनिया को रिपोर्ट सौंप दी है।

 

 

रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस निश्चित तौर पर गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और 2-3 समान विचारधारा वाले निर्दलियों की मदद से सरकार बना लेगी। हालांकि दिग्विजय ने रिपोर्ट में ये भी कहा है कि कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर कांटे की टक्कर है, वहां से अगर पार्टी जीत जाती है तो कांग्रेस अपने दम पर ही सरकार बना सकती है।

इसे भी पढ़िए :  अब केजरीवाल ने इंडिया टुडे पर साधा निशाना

 
कुछ ऐसी ही रिपोर्ट पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी की ओर से सोनिया गांधी को दी गई है। सूत्रों के मुताबिक आशा कुमारी ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पंजाब में कांग्रेस 62-65 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। दोनों राज्यों से मिली रिपोर्ट पर सोनिया का खुश होना लाजमी है लेकिन उन्हें 11 मार्च का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि असली रिपोर्ट तो जनता ही देगी।

इसे भी पढ़िए :  कतर में फंसे 7 सौ भारतीयों को निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स चलाएगी सरकार

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse