मीरा प्लान करना चाहती हैं दूसरा बच्चा : शाहिद कपूर

0

बेशक, इन दिनों कपल्स अपने बच्चों की उम्र में थोड़ा गैप रखना चाहते हों, लेकिन हमारे बॉलिवुड स्टार कपल शाहिद कपूर और मीरा इस बारे में कुछ और ही सोच रहे हैं।

हाल ही में शाहिद ने कहा कि उनकी वाइफ मीरा अपना दूसरा बच्चा जल्द ही प्लान कर सकती हैं। इसके बाद मीरा अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में जो चाहें, करने के लिए फ्री हैं। गौरतलब है कि शाहिद और मीरा की बेटी मीशा है। चंद दिन पहले ही शाहिद ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग के जरिए सबको दिखाई। बहुत दिनों से फैन्स उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप के साथ नजर आएंगे ये बॉलीवुड सितारे, इस नेक काम के लिए करेंगे चैरिटी

वह जब भी अपने मां या पापा की गोद में नजर आतीं, तो उसका चेहरा तक नहीं दिखता था, लेकिन हालिया पोस्ट की गई तस्वीरों में मीशा को साफ देखा जा सकता है। वह काफी क्यूट भी दिखीं। वैसे, अगर यह कपल दूसरे बच्चा जल्दी प्लान कर लेता है, तो सबसे ज्यादा खुशी तो मीशा को होगी। आखिर उन्हें खेलने के लिए कंपनी जो मिल जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- रणवीर ने अक्षय से क्यों कहा ‘आप रुस्तम हैं तो मैं छुपा रुस्तम’