एयर इंडिया की फ्लाइड में शिवसेना सांसद की बदतमीजी का वीडियो आया, बताया इसलिए मारी 25 बार चप्पल

0
सांसद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर एयर इंडिया के एक अधिकारी से मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप है कि गायकवाड ने एक अधिकारी को अपने चप्पल से 25 बार मारा। चप्पल से अधिकारी की पिटाई करने के बाद सांसद महोदय ना सिर्फ अपने कारनामे का महिमामंडन कर रहे हैं, बल्कि उनके मुताबिक अगर वश चलता तो अधिकारी को हवाई जहाज से नीचे फेंक देते।

ये सांसद जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। वोट मांगते वक्त जनता के चरणों में झुके रहते हैं, लेकिन सांसद बन जाने के बाद चरणों में पहनी जाने वाली चप्पल का इस्तेमाल जनता पर ही करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नशे में टल्ली थी एयर इंडिया की महिला पायलट, पढ़िए फिर क्या किया ?

रवींद्र गायकवाड महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना के सांसद हैं। आरोप है कि इन्होंने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को 25 चप्पलें मारी हैं। एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मारने के आरोप को बड़े ही गर्व के स्वीकार भी करते हैं। जैसे उन्होंने कोई बहुत बहादुरी वाला काम किया है।

दरअसल गायकवाड़ पुणे से दिल्ली के लिए एआई852 विमान में सफर कर रहे थे, जो सुबह 9.35 बजे दिल्ली पहुंची। यही विमान सुबह 10.55 बजे दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरने वाली थी। दिल्ली पहुंचने के बाद विमान से सभी यात्री उतर गए, लेकिन गायकवाड़ नहीं उतरे। दरअसल सांसद के पास ओपन बिजनेस क्लास का टिकट था, लेकिन वह जिस विमान में सफर कर रहे थे उसमें अलग से बिजनेस क्लास नहीं थी। उन्हें विमान की पहली रो में एक सीट मुहैया कराई गई। नई दिल्ली आने के बाद सभी यात्री उतर गए लेकिन गायकवाड़ एक घंटे तक बैठे रहे। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “कर्मचारियों ने जब गायकवाड़ से विमान से उतरने के लिए कहा तो वह गालियां देने लगे और एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पलों से मारने लगे। गायकवाड़ ने उन्हें विमान से बाहर धक्का देने की कोशिश भी की, लेकिन अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बचा लिया।”

इसे भी पढ़िए :  गोवा एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे पर विमान फिसलकर 360 डिग्री घूमा, अटकी यात्रियों की सांसें

नीचे देखिए वीडियो – 

वीडियो इंडिया टुडे के सौजन्य से

अगले स्लाइड में पढ़ें-  इस विवाद के बाद रवीन्द्र गायकवाड़ ने क्या सफाई दी, इसका भी वीडियो देखिए

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल का बड़ा हमला कहा, मोदी जी गुस्से में हैं, सरकार मुझे मरवा भी सकती है, देखें वीडियो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse