दिल्ली। शिवसेना और बीजेपी के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पहले शिवसेना ‘सामना’ के जरिए भाजपा पर तीखा हमला कर रही थी। लेकिन अब भाजपा ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के उस बयान पर पलटवार किया है। जिसमें राऊत ने कहा था कि केंद्र और राज्य की सरकारें, निजामशाही से भी बदतर काम कर रही है। इसी पर बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने पार्टी के पत्रिका ‘मनोगत’ में लेख लिखकर शिवसेना पर निशाना साधा है। भंडारी ने कहा कि एक तरफ शिवसेना उसी निजाम के द्वारा परोसी गई बिरयानी खा रही है और दूसरी ओर निजाम की आलोचना कर रही है। उन्होंने कहा कि, वो हमारे साथ बैठते हैं, खाते हैं, फिर हमारी ही आलोचना करते हैं। इससे अच्छा है कि वो हमसे तलाक ही ले लें। यानी अब भाजपा ने भी शिवसेना को खुली चुनौती दे दी है कि अगर शिवसेना को सरकार से इतनी ही समस्या है तो वो गठबंधन तोड़ दे और सरकार से अलग हो जाए।