बोले अभय देओल, पाक कलाकारों पर बैन लगाकर ढ़ोंग कर रही है मोदी सरकार

0
अभय देओल

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को लेकर अभय देओल से पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि वह केंद्र की मोदी सरकार को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘अगर आप पाकिस्तान पर कुछ प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, तो पूरी तरह उससे दूरी बना कर रखें। सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध मत लगाइए। पाकिस्तान से होने वाले व्यापार पर भी बैन लगाइए, वहां से आने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगाइए। अगर आप कोई काम आधा ही करते हैं, तो आपको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। मैं भी केंद्र सरकार को गंभीरता से नहीं लेता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका चोपड़ा के बयान पर रामदेव बाबा ने कहा-फिल्म कलाकार होते है नासमझ

अभय देओल यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा, ‘अभी जो कुछ हो रहा है, उससे नहीं लगता कि आप वो करना चाहते हैं। इससे लगता है कि आप पब्लिसिटी पाने के लिए हल्ला कर रहे हैं। मैं आपका इस फैसले में समर्थन करता, अगर इससे पाकिस्तान को कोई फर्क पड़ता या इससे हमारे जवानों को कोई मदद मिलती।’

इसे भी पढ़िए :  स्टिंग ऑपरेशन में हुआ पाक कलाकारों के बारे में चौंकाने वाला खुलासा