बोले अभय देओल, पाक कलाकारों पर बैन लगाकर ढ़ोंग कर रही है मोदी सरकार

0
अभय देओल

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को लेकर अभय देओल से पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि वह केंद्र की मोदी सरकार को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

इसे भी पढ़िए :  निर्वाचन आयोग ने सरकार से की सिफारिश -  चुनाव से 48 घंटे पहले अखबार में राजनीतिक विज्ञापनों पर लगे रोक

एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘अगर आप पाकिस्तान पर कुछ प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, तो पूरी तरह उससे दूरी बना कर रखें। सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध मत लगाइए। पाकिस्तान से होने वाले व्यापार पर भी बैन लगाइए, वहां से आने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगाइए। अगर आप कोई काम आधा ही करते हैं, तो आपको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। मैं भी केंद्र सरकार को गंभीरता से नहीं लेता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकार मामले पर सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा- कला की कोई सीमा नहीं होती लेकिन देशों की होती हैं

अभय देओल यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा, ‘अभी जो कुछ हो रहा है, उससे नहीं लगता कि आप वो करना चाहते हैं। इससे लगता है कि आप पब्लिसिटी पाने के लिए हल्ला कर रहे हैं। मैं आपका इस फैसले में समर्थन करता, अगर इससे पाकिस्तान को कोई फर्क पड़ता या इससे हमारे जवानों को कोई मदद मिलती।’

इसे भी पढ़िए :  अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली जमानत, पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला