फिर बहके मीका, पढ़िए डायना और नीति मोहन पर क्या किया कमेंट

0

एक बार फिर से सिंगर मीका सिंह आ गए हैं विवादों में। दरअसल अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी भाग जायेगी’ के म्यूजिक लॉंच के दौरान मीका ने एक्ट्रेस डायना पेंटी और सिंगर नीति मोहन पर कुछ अडल्ट कमेंट कर दिये जिसे सुनकर सभी की भौंहे तन गयी।

Co3lt3OUIAAgkzq

मीका ने म्यूजिक लॉंच के मौके पर नीति के साथ फिल्म का गाना ‘गबरू रेडी तो मींगल है’ गाया और साथ ही दोनों ने मिलकर परफॉर्म भी किया लेकिन परफॉर्मेंस से पहले मीका ने कुछ ऐसी डबल मीनिंग बातें की जिनको सुनकर वहाँ मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए। उन्होने कहा, ‘यह नीति के साथ मेरा दूसरा गाना है, इससे पहले टांग उठाके था, अब सब कुछ उठाके आयेगा।’ इससे पहले मीका और नीति हाउसफुल 3 का टांग उठाके सॉन्ग गा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को अक्षय ने की आर्थिक मदद, गृह मंत्री ने बताया सराहनीय

Capture3

इस सब के बाद भी मीका यहीं नहीं रुके, जब पूरी टीम मीडिया पोज़ देने पहुंची तो मिका ने कहा, ‘मुझे डीना चाहिए चलो बीच में आ जाओ और उनको किसी से डायना का सही नाम बताया तो इस पर वो बोले, ‘डायना पेंटी और मीका कच्छा ये अच्छे नाम हैं’ उन्होने कहा, ‘दरअसल मेरी अंग्रेजी काफी हाई फाई इसलिए मैं जब भी डायना का नाम पुकारता हूँ तो ये डीनो हो जाता है लेकिन हैप्पी अच्छा है इसलिए कोई चिंता की बात नहीं’

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में लगा बॉलीवुड का तड़का

Co3lsDIVMAIcqzI

मीका की हरकतें देखकर सभी लोग काफी आश्चर्यचकित थे वो कभी डायना के हाथ पर किस कर रहे थे तो कभी उनके माथे पर और उनके साथ डांस करने लगे उन्होने कहा, ‘मैं हैप्पी का बहुत बड़ा फैन हूँ। चार साल पहले उनकी एक फिल्म रिलीज़ हुई थी और इसमें डायना को सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण का साथ मिला था। ये कॉक्टेल हिट रहा था और अब डायना की फिल्म में मैंने गाना गया है इसलिए वो बहुत लकी हैं’

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'बादशाहो' का दूसरा गाना रिलीज: गाने में सनी लियोनी इमरान हाशमी के साथ कर रही हैं रोमांस

Co3loLZUsAEfSPL

आगे डायना की तारीफ करते हुए उन्होने कहा, ‘डायना बहुत ब्यूटीफुल और स्वीट हैं। हर लड़का डायना जैसी लड़की के साथ शादी करना चाहेगा। वह हैं ही इतनी सुंदर हम सभी उनसे प्यार करते हैं’ फिल्म में डायना के साथ तीन हीरो जिम्मी शेरगिल, अली फज़ल और अभय देओल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जायेगी।