डॉक्टर ने किया बीवी और 2 साल के बेटे का कत्ल, कफ सिरप को बनाया दोषी

0
नाबालिग
प्रतीकात्मक तस्वीर

वर्जिनिया: लुइस चैन नाम के  एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट ने, अपनी 29 वर्षीय बीवी, एरिक कूपर और 2 साल के बेटे कूपर की बेरहमी से हत्या कर दी।  एरिक के चेहरे, गर्दन और शरीर में छूरी के निशान पाए गए। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, चेन ने अपने 2 वर्षीय पुत्र कूपर की भी गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने कहा कि  उसके पत्नी और बेटे की मौत खांसी की दवाई पीने से हुई।  11 अगस्त 2011,  की उस सुबह, अभियोजन पक्ष ने कहा,  घर में एक भयानक दृश्य था कमरे में खून से सने हुए लैटर चारों ओर बिखरे हुए थे, और दो लाशे ज़मीन पर गिरी हुई थी। दरअसल डॉकटर चैन मानसिक रुप से परेशान था जिस कारण उसने गुस्से में ये कदम उठाया। हालांकी चैंन को अपने किये पर पछतावा है।  अदालत ने स्वीकार किया है कि चेन मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से ग्रस्त है और सिफारिश की है कि उसे एक सुधार विभाग सुविधा में जल्द से जल्द भेजा जाए , जहां वह मनोरोग की निगरानी में रहकर उपचार प्राप्त कर सकता हैं।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में रूस के राजदूत की गोली मार कर हत्या, हमलावरों ने लगाए ‘अल्लाहू अकबर के नारे’, देखें वीडियो