राजधानी मे सफर करना पड़ सकता है आपकी सेहत पर भारी ! जानिए क्या है वजह?

0
राजधानी

मंगलवार को लोगों ने आसनसोल तथा सियालदह रेल प्लेटफॉर्म  पर विरोध-प्रदर्शन किया, दरअसल यह मामला तब गरमाया जब नई दिल्ली से सियालदाह जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खाना खाकर छह पैसेंजर बीमार हो गए।

एक महिला यात्री ने कहा, ‘रेलगाड़ी में खाने की गुणवत्ता बेहद घटिया है और यह समय पर परोसा भी नहीं जाता। जब लोग ऐसी रेलगाड़ियों से यात्रा के लिए मोटी रकम अदा करते हैं, तो वे खाने की बेहतर गुणवत्ता व सेवाओं की उम्मीद करते हैं, लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता।’ पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसी घटना ‘कभी-कबार’ सामने आती है।

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक पटेल के साथ प्रेस कांफ़्रेंस कर रहे हैं उद्धव ठाकरे, देखिए LIVE

इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा, “पीएम हाउस में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग में मैं सुरेश प्रभु से मिलकर इस मुद्दे को उठाउंगा। मैं कभी भी आसनसोल आकर हालात की जांच कर सकता हूं। ये सच है कि राजधानी में खाने की क्वालिटी कई बार बहुत खराब होती है। मैं पैसेंजर्स को प्रोटेस्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। उनके विरोध ने इस केस को मजबूत बना दिया है।”

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार में 'अटल युग' का अंत! राष्ट्रधर्म की मान्यता रद्द