ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से तोड़ा 44 साल पुराना नाता

0
ब्रिटेन
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ब्रिटेन का 1973 में बने यूरोपीय संघ(ईयू) 44 साल पुराना रिश्ता खत्म हो चुका है। बुधवार को प्रधानमंत्री टेरिजा ने ईयू से बाहर जाने(ब्रेक्सिट) की आधिकारिक घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि काफी समय से ब्रिटेन के संघ से अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थी जिन पर पीएम की इस घोषाणा ने विराम लगा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  इराक युद्ध गैरकानूनी था: जॉन प्रेस्कॉट

 

ईयू में  ब्रिटेन के स्थायी प्रतिनिधि टिम बैरो ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टास्क को इस बाबत एक पत्र सौंपा। ब्रिटेन ने लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 को लागू करने की जानकारी दी। अब ब्रिटेन यूरोपीय संघ से व्यापार, आव्रजन और अन्य मुद्दों पर नए सिरे से ब्रेक्सिट की वार्ता करेगा। ब्रेक्सिट की वार्ता मध्य मई से शुरू होगी और दो साल में पूरी करनी होगी। नौ माह पहले जून 2016 में हुए जनमत संग्रह में जनता ने ब्रेग्जिट पह मुहर लगाई है।

इसे भी पढ़िए :  भौतिकी का नोबेल ब्रिटेन के तीन वैज्ञानिकों को मिला

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse