इंटरनेट पर अश्लील सामग्री पर रोक, केन्द्र सरकार ने ब्लॉक की 3000 पोर्न साइट्स

0
सरकार

केंद्र सरकार ने पोर्न साइटों पर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाली 3000 साइट्स को ब्लॉक कर दिया है। इस बात की जानकारी बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दी। पोर्न साइटों को लेकर लिखित जवाब में मंत्रालय ने कहा है कि बच्चों के पोर्न वीडियो दिखाने वाली ज्यादातर वेबसाइट भारत के बाहर से चलाई जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  जीत के बाद बोलीं सिंधु, रजत पदक जीतकर काफी खुश हूं

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि गृह मंत्रालय महिला और बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम रोकथाम (CCPWC) पर एक प्रोजेक्ट शुरु करने जा रही है। अपने जवाब में मंत्रालय ने बताया कि साइबर बेहद गोपनीय और दुनिया भर में फैला है। लिखित जवाब में कहा गया है कि बच्चों के पोर्न वाले वीडियो ज्यादातर भारत के बाहर से चलाए जा रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इंटरपोल ऐसे गंभीर बाल यौन अपराधियों की लिस्ट रखता है और उसे अपडेट करता रहता है। इंटरपोल से मिली ऐसी गंभीर लिस्ट के आधार पर सरकार ऐसे साइटों को समय-समय पर ब्लॉक करती रहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर मुख्यमंत्रियों की समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने पोर्न साइट्स को ब्लॉक ना किए जाने को लेकर सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर की थी। कोर्ट खासतौर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी वेबसाइट्स को ब्लॉक ना किए जाने पर की नाराज़ था। इससे पहले केंद्र सरकार ने कदम उठाते हुए 857 पोर्न साइट्स को ब्लॉक किया था। सरकार का कहना था कि बच्चों की पहुंच से इन्हें दूर करने के लिए ऐसा किया गया। हालांकि वयस्क लोग अब भी इन साइट्स को प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल कर देख पाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  'जल्द खत्म होगी पैसा निकालने की लिमिट'