मनोहर पर्रिकर की चुटकी पर भड़के दिग्विजय, कहा-‘शर्म करो और माफी मांगो, तुम सत्ता के भूखे हो’

0
दिग्विजय

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से आज कहा कि वे ”राज्य के लोगों को धोखा देने” के लिए माफी मांगें और ”विधायकों की खरीदारी” के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दें जिन्होंने तटीय राज्य में सरकार गठित करने में उनकी मदद की। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ”श्री पर्रिकर सत्ता की भूख के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।  आपने गोवा के लोगों के साथ धोखा किया है। उनसे माफी मांगिए।” सिंह ने कहा कि पर्रिकर को ”आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदने” के लिए नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा करना चाहिए।

दरअसल, राज्य सभा में अपने विदाई भाषण के दौरान मनोहर पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह पर तंज मारते हुए कहा कि वे गोवा घूमते रहे और मैंने सरकार बना ली। दिग्विजय सिंह का जिक्र किया और कहा, ‘मैं सम्‍माननीय सदस्‍य दिग्विजय सिंह को विशेष रूप से धन्‍यवाद देता हूं कि वे गोवा में थे लेकिन उन्‍होंने कुछ नहीं किया और जिससे कि मैं सरकार बना सका।” इससे कांग्रेस सांसद नाराज हो गए और वे विरोध में चेयरमैन के आसन के करीब पहुंच गए।’

गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी द्वारा सरकार बना लेने पर कांग्रेसियों का आरोप था कि गोवा में बीजेपी ने सभी कायदे-कानूनों को किनारे करते हुए सरकार बनाई है। सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस वहां सरकार बनाने में असफल रही। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान पहुंचे मनोहर पर्रिकर ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया। राज्यसभा में पर्रिकर ने जैसे ही बोलना शुरू किया, कांग्रेस नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन इसी दौरान पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह ने विशेष धन्यवाद दिया. कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के बीच उन्होंने कहा, “माननीय सदस्य दिग्विजय सिंह के लिए मेरा विशेष धन्यवाद, जो गोवा में थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया, जिस कारण मैंने सरकार बना ली।”

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस और सपा मिलकर बनाएंगे यूपी में सरकार! राहुल और अखिलेश की दोस्ती कर रही ये इशारा

गोवा में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन अन्य दलों के सहयोग से पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा सरकार गठित करने में सफल रही। गौरतलब है कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को राज्यसभा पहुंचे। पर्रिकर के राज्यसभा पहुंचने पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने शांत रहते हुए गोवा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को धन्यवाद दिया। यह हंगामा कर रहे कांग्रेसियों के लिए पर्रिकर का एक करारा जवाब था।

इसे भी पढ़िए :  पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 की मौत, कई घायल

दरअसल, कांग्रेसियों का आरोप था कि गोवा में बीजेपी ने सभी कायदे-कानूनों को किनारे करते हुए सरकार बनाई है। सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस वहां सरकार बनाने में असफल रही। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान पहुंचे मनोहर पर्रिकर ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया। राज्यसभा में पर्रिकर ने जैसे ही बोलना शुरू किया, कांग्रेस नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन इसी दौरान पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह ने विशेष धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: आज है चौथा चरण, कई दिग्गजों और ‘रिश्तों’ की परीक्षा की घड़ी