इंटरनेशनल मीडिया ने सीएम योगी के इस फैसले को बताया तालिबानी, की जमकर आलोचना

0
इंटरनेशनल मीडिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सीएम योगी आदित्य नाथ के एंटी रोमियो स्क्वैड की देश में भले ही तारीफ हो रही हो, लेकिन इंटरनेशनल मीडिया ने सीएम योगी के इस अभियान की तीखी आलोचना की है। कुछ अखबारों ने इसे मोरल पुलिसिंग करार दिया है तो कुछ ने इस पुलिस सिस्टम की तुलना तालिबानी शासन से की है। ब्रिटिश अखबार द टेलिग्राफ के मुताबिक योगी आदित्य नाथ ने सीएम बनते ही बिगड़ैल किस्म के लोगों को काबू में करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वैड का गठन कर दिया है, और इसे दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है। अखबार आगे लिखता है कि इस दल को कई लोगों ने तालिबान जैसा मोरल पुलिसिंग करने वाला करार दिया है। द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक हथकंडा करार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  अब PAN और आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र बनवा सकेंगे गैर-मुस्लिम शरणार्थी

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक योगी आदित्य नाथ ने सत्ता संभालते ही दो फैसलों से अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। सीएम ने सबसे अवैध कत्लखाने बंद करा दिये और मनचलों पर कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो दल का गठन कर दिया। अखबार के मुताबिक कई लोग इसे मोरल पुलिसिंग करार दे रहे हैं। ब्रिटेन के दूसरे अखबार द डेली एक्सप्रेस के मुताबिक एंटी रोमियो स्क्वैड ने उन परिवारों में खलबली मचा दी है, जिनके बच्चे एंटी रोमियो स्क्वैड द्वारा पकड़े जाते हैं। इन परिवारों मानना है कि सरकार उनके बच्चों को निशाना बना रही है। ये अखबार उस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी छेड़खानी के आरोपी शख्स को पीट रही होती है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ ने एंटी रोमियो स्कवैड को एक ऐसी सलाह दी है जिसे जानकर 'कपल्स' हो जाएंगे खूश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse