सुषमा स्वराज की पाकिस्तान को दो टूक: PoK, गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा कश्मीर हमारा

0
गिलगित-बाल्टिस्तान

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान द्वारा गिलगित-बाल्टिस्तान को देश का पांचवां प्रांत घोषित करने के कदम की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर सहित पूरा जम्मू एवं कश्मीर भारतीय क्षेत्र का हिस्सा है।

बीजद के भर्तृहरि महताब ने संसद में इस मुद्दे को उठाया, इस पर जबाव देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि- भारत पाकिस्तान के कदम को भारत पूरी तरह से खारिज करता है और इस संकल्प को दोहराता है कि पीओके, गिलगित, बाल्टिस्तान समेत पूरा का पूरा कश्मीर हमारा है।

इसे भी पढ़िए :  बलूच नेता बुगती के प्रत्यर्पण के लिए इंटरपोल की मदद लेगा पाक

उन्होंने संसद को बताया कि हाल ही में ब्रिटिश संसद ने इस्लामाबाद के इस कदम की निंदा के लिए एक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि क्षेत्र जम्मू एवं कश्मीर का हिस्सा है और पाकिस्तान ने सन् 1947 में उसपर अवैध तौर पर कब्जा कर लिया था।  भारत ने पाकिस्तान के कदम को खारिज किया है और कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के भारत के अभिन्न हिस्सा होने के सरकार के रुख पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने संघ शासित कबायली इलाकों (एफएटीए) के सुधार से संबंधित समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी, जिसमें कबायली इलाकों को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शामिल करना तथा फ्रंटियर क्राइम्स रेग्युलेशन (एफसीआर) को निरस्त करना शामिल है। कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि एफएटीए, गिलगित-बाल्टिस्तान तथा आजाद जम्मू एवं कश्मीर को उनका अधिकार दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदीजी ने दो वर्षों में देश को ‘असहिष्णु भारत’ के रूप में पहचान दिलाई है : कांग्रेस