हमने गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए: उद्धव ठाकरे

0
बहुमत

भाजपा शिवसेना का गठबंधन भी कमाल का है। कहने को तो शिवसेना भाजपा के साथ 2 दशक से भी लंबे समय से साथ है। लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद गठबंधन तो है लेकिन दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ऐसे लगाती है जैसे दोनो विरोधी हो। कभी शिवसेना भाजपा पर हमला बोलती है तो कभी भाजपा शिवसेना पर। ताजा मामला है शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू का। 26 जुलाई यानि की आज ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल ‘बर्बाद’ किए। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही उनकी पार्टी को लगेगा कि उसका ‘असम्मान’ किया जा रहा है वह गठबंधन तोड़ देंगे। शिवसेना प्रमुख ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए अपने साक्षात्कार के तीसरे और आखिरी हिस्से में कहा कि वह भाजपा को कभी भी ब्लैकमेल नहीं करेंगे, कभी उसकी पीठ में छुरा नहीं भोकेंगे। आगे उन्होंने कहा, ‘जून में हमारी शुरुआत के 50 साल पूरे हो गए और आधे से अधिक समय जिसका मतलब है कि 25 साल हम भाजपा के साथ गठबंधन में रहे हैं।’
ठाकरे ने कहा, ‘25 साल एक लंबा समय होता है और हम एक दूसरे का हाथ थामे बड़े हुए। लेकिन जिस तरह कुछ चीजें हुईं जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन का टूटना शामिल है, अब मुझे लगता है कि हमने गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए। ये साल बेकार गए।’
हालांकि उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं और हाल में दोनों ने उद्धव के बांद्रा स्थित घर ‘मातोश्री’ में साथ खाना खाया था। शिवसेना प्रमुख ने कहा,‘उन दिनों हमारे गठबंधन का आधार हिन्दुत्व था लेकिन इस समय हमें अपने गठबंधन के आधार पर काम करना होगा। बाकी मैं मुख्यमंत्री के संपर्क में हूं जो कि नये हैं लेकिन मैं उनकी प्रतिबद्धता पर करीब से नजर बनाए रखा है और मैं उन्हें भविष्य में अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी क्यों सरकार में शामिल होने के बावजूद उसपर आरोप लगाती है, ठाकरे ने कहा, ‘इस वजह से ही मैं हमारे गठबंधन के मूल सिद्धांतों पर काम करने और उन्हें एक बार फिर स्पष्ट करने पर जोर देता हूं। शिवसेना ने कभी भी बेबुनियाद और बेकार के आरोप नहीं लगाए हैं और ना हीं कभी व्यक्तिगत टिप्पणी की है।’

इसे भी पढ़िए :  LoC पर पाकिस्तान की तरफ से फिर फायरिंग, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 28वीं बार तोड़ा सीज़फायर